Mini Countryman Electric Car लॉन्च, 30 मिनट में 462 का माइलेज!

admin
3 Min Read
Mini Countryman Electric Car

भारतीय Market में बढ़ते Electrical Vhicle के Demand के चलते आए दिन एक से बढ़कर एक नई नई Electric Four Wheeler Launch हो रही है। आज हम आपके कैसे ही Electric Four Wheeler के बारे में बताने वाले हैं जिसका नाम Mini Countryman Electric Car हैं। इस Four Wheeler की खास बात यह है कि यह केवल 30 मिनट के Charging पर 462 Km की Range देने में सक्षम है।

चलिए एक-एक करके इसके सभी Specifications के अलावा इसके Price के बारे में भी पूरी जानकारी Detail से जान लेते हैं।

Mini Countryman Electric Car

आपको बता दे कि यह Electric Car BMW iXi के Underpinning पर आधारित है जो की पूरी तरह से पिछले Model से मिलता-जुलता है। हालांकि इसके Design में बदलाव किए गए हैं जिस वजह से पिछले Model की तुलना में इसकी ऊंचाई 60 mm और लंबाई 130 mm अधिक है। वही Look और Design की तरफ देख तो इसमें Octegnal Grill बिना बजल के नए Design के हेडलैंप और नए टेल लैंप ऊपर ऐसे काफी मिलते जुलते रखी गई है।

Mini Countryman का Features

बात अगर Features की की जाए तो काफी Attractive Design के अलावा इसमें कई Advance Features में मिल जाते हैं आपको बता दे कि इसमें 9.4 इंच का Touch Screen Imported System के अलावा AC Vents, Antilog Breaking System, Instrument Cluster, Touch Screen System, Power Steering WWheel, Power Window, Airbag जैसे कई Advance Features देखने को मिल जाते हैं।

Mini Countryman Electric Car
Mini Countryman Electric Car

Mini Countryman के Range

इन सब के अलावा इस Electric Car की सबसे महत्वपूर्ण बात इसकी Battery Pack और Range होने वाली है। आपको बता दे कि इसमें 66.4 kWh Capacity वाली Battery Pack का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ में Single Mother Setup का इस्तेमाल किया गया है।

यह Electric Car 240 Bhp की Power और 250 Nm का Tork Generate करती है। वहीं Single Charge में यह दो 420 Km की Driving Range देने में सक्षम है।

Mini Countryman की Price

वही Price की क्या बात की जाए तो भारतीय Market में इस धाकड़ Electric Car की Price 54.90 लाख रुपए X-Showroom से शुरू होने वाली है।

हालांकि आपको बता दे कि इस Four-Wheeler के Petrol Varient भी उपलब्ध है लेकिन अभी इसके Electric Varient को ही Launch किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *