Kia 9 Electric Car: 7 सीटर इलेक्ट्रिक SUV; 900KM की रेंज के साथ होगी बाजार में लांच!

admin
3 Min Read
Kia 9 Electric Car

Kia Motors भारतीय Market में जानी-मानी Four-Wheeler वाहन माता कंपनी है। हाल ही में Company ने Kia 6 को Launch किया था। परंतु अब कंपनी उससे भी तगड़ी Electric SUV के रूप में Kia 9 Electric Car को Launch करने की तैयारी कर रही है।

इस Electric Car की खास बात होगी कि इसमें हमें 900 किलोमीटर की लंबी Range शानदार Luxury Cabin और कई Advanced Features देखने को मिलने वाले हैं। चलिए आज हम आपको इसके Price के साथ-साथ सभी Detail प्रदान करते हैं।

Kia 9 Electric Car के Features

सबसे पहले बात अगर इस Electric Car के Features की करें तो इसमें हमें भर भर के Features देखने को मिलने वाले हैं। Features के तौर पर Company ने इसमें Touch Screen Infotenment System, LED Light, Antilog Breaking System, Electronic Stability Control, Alloy Wheels, Multiple Airbag, AC Vents, Powerful Music System जैसे कई Advance Features दिए गए हैं।

Kia 9 Electric Car
Kia 9 Electric Car

Kia 9 Electric Car के Range और Battery Pack

वही बात की जाए Kia की तरफ से आने वाली Kia 9 Electric Car में मिलने वाले Powerful Battery Pack तथा Range की तो आपको बता दे कि इसमें Company की ओर से दो Battery Pack Varient Launch की जाएगी।

जिसमें छोटी वाली 76.01 kWh Capacity वाली Battery Pack का इस्तेमाल किया जाएगा जो की Full Charge होने पर 326KM की Range देगी वही Four Wheeler 215 Bhp की Power Generate करने में सक्षम होगी। बड़ी Battery Pack में 99.08 kWh की बैट्री पैक मिलेगी जो की 600KM तक की Range और 379 Bhp की Power Generate करेगी।

Kia 9 Electric Car की Price

बड़ी Battery Pack ज्यादा Range और Advanced Feature से Less Kia 9 Electric Car के अगर Price की बात की जाए तो यह Electric Four Wheeler Kia 6 से भी महंगी होने वाली है।

हालांकि अभी तक Company की तरफ से Price को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई है। परंतु उम्मीद है कि इस Four Wheeler को मात्र 80 लाख रुपए X-Showroom की Price पर Launch की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *