भारतीय Market में Cruiser Bike Segment में Royal Enfield का धक सबसे ज्यादा जमीन हुई है। परंतु अब इसी लोकप्रियता को कम करने Honda ने अपना Honda CB350 Cruiser Bike को भारतीय Market में Launch कर दिया है। यह Look के मामले में पूरी तरह से Royal Enfield Classic 350 की तरह होने वाली है। परंतु Classic 350 के मुकाबले इसमें हमें कई Advance Features और Powerful Engine देखने को मिलने वाली है। चलिए आज हम आपको इसके Price, सभी Features और Mileage के बारे में एक-एक करके विस्तार से पूरी जानकारी प्रदान करते हैं।
Honda CB350 के Features
सबसे पहले अगर Features की बात करें तो Honda की तरफ से आने वाली Honda CB350 में हमें कई Advance और Feature Stick Features मिल जाते हैं। आपको बता दे कि इसमें हमें Smartphone Connectivity, Smartphone Voice Control System, Emergency Stop Signal के अलावा Call Alert, SMS Alert, E-mail Notification, Turn by Turn Navigation, USB Charging Port जैसे कई Advanced Features मिल जाते हैं।
Honda CB350 के Engine और Mileage
Honda की तरफ से आने वाली Honda CB350 Bke के Powerful Engine और Mileage की बात करें तो इसमें 348.600 CC का Single Cylinder Air Cooled Engine का इस्तेमाल किया गया है। यह Powerful Engine 5500 Rpm पर 20.5 Bhp की Power और 3000 Rpm पर 29.4 Nm की पिक टॉर्क Generate करने में सक्षम है। वहीं इसमें हमें 130 Km की Top Speed के साथ काफी अच्छा Mileage देखने को मिल जाता है।
Honda CB350 की Price
तो यदि आप इसके Powerful Engine Advance Features और शानदार Look से प्रसन्न होकर इस धाकड़ Bike को खरीदने की Planning कर रहे हैं तो इसके Price के बारे में चलिए आपको बताते हैं भारतीय Market में Company की तरफ से इस Bike के दो Varient DLX और DLX Pro को Launch किया गया है जिसमें पहले Varient की Price 2.29 लाख रुपए है। तो वही Top Varient की Price 2.49 लाख रुपए On Road बेची जा रही है।